अमेरिका के निशानेबाज मैथ्यू इमोन्स को इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि वे बीजिंग ओलिम्पिक में अपनी पत्नी को उन्नीस साबित नहीं कर सके। इमोन्स ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि उनकी पत्नी चेक निशानेबाज कैटरीना ने दस मीटर एयर राइफल में सोने का तमगा हासिल किया था।
इमोन्स ने कहा कि मुझे पता है कि अब कैटरीना जिंदगीभर घर पर मुझे इस बात के लिए छेड़ेगी। लेकिन मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। कैटरीना को भी पता है कि मैने अच्छा प्रदर्शन किया।
उसने कहा एक परिवार में तीन पदक। यह ओलिम्पिक हमारे लिए यादगार रहा। कैटरीना की कामयाबी से मुझे प्रेरणा मिलीं।
इमोन्स और कैटरीना एथेंस ओलिम्पिक में अजीब हालात में मिले थे, जब इमोंस को गलत टारगेट पर निशाना लगाने के कारण 50 मीटर राइफल स्पर्धा में पदक से वंचित कर दिया गया। उस समय टीवी विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रही कैटरीना और वह करीबी दोस्त बन गए। पिछले साल दोनों ने शादी की और अब कभी चेक गणराज्य रहते हैं तो कभी अमेरिका।