बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मिले चार करोड़ रुपए से अधिक के नकद पुरस्कार पर इस निशानेबाज को किसी तरह का कर नहीं देना होगा क्योंकि आयकर विभाग उन्हें गैर पेशेवर खिलाड़ी मानता है।
पंजाब के व्यवसायी के पुत्र अभिनव ने बीजिंग ओलिम्पिक में दस मीटर एयर रायफल में स्वर्ण पदक जीता था। आयकर विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बिंद्रा को गैर पेशेवर या अमेच्योर खिलाड़ी की सूची में रखा गया है। आयकर के वर्तमान नियमों के अनुसार ऐसे खिलाड़ियों को कर नहीं देना होता है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के 1986 के सर्कुलर के अनुसार ऐसे खिलाड़ी जो कि पेशेवर न हो को मिले पुरस्कार कर के दायरे में नहीं आते क्योंकि यह आय का स्रोत नहीं है।