थियागो नेवेस के दो और डिएगो के एक गोल के सहयोग से ब्राजील ने बुधवार को यहाँ बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता में मेजबान चीन को 3-0 से हरा दिया।
ब्राजील इस जीत के साथ ही अपने ग्रुप-ई में तीनों मैच जीत कर सर्वाधिक नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। ब्राजील को अब क्वार्टर फाइनल में शनिवार को कैमरून से खेलना है। इस ग्रुप से बेल्जियम ने भी क्वालीफाई किया और उसका मुकाबला इटली से होगा। मेजबान चीन आज हारने के बाद बाहर हो गया।
इससे पहले अन्य मुकाबलों में हालैंड ने गुप-बी में जापान को 1-0 से और नाईजीरिया ने अमेरिका को 2-1 से हराया, जबकि गुप-डी में कैमरून ने इटली से गोलरहित ड्रॉ खेला।