Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टार बनी भारतीय ब्रिटिश लड़की

समापन समारोह में बैकहम के साथ उतरी तायिबा

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टार बनी भारतीय ब्रिटिश लड़की
लंदन (भाषा) , रविवार, 24 अगस्त 2008 (23:41 IST)
पूर्वी लंदन की भारतीय मूल की एक स्कूली छात्रा बीजिंग ओलिम्पिक के समापन समारोह के दौरान आज दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम के साथ मैदान पर उतरकर रातोरात स्टार बन गई।

दस वर्षीय तायिबा दूधवाला ने बीबीसी की एक प्रतियोगिता जीतकर ध्वज सौंपने के समारोह में शिरकत करने का हक पाया जहाँ चीन ने ब्रिटेन को ओलिम्पिक ध्वज सौंपा। लंदन 2012 ओलिम्पिक खेलों को मेजबान है।

लदंन के मेयर बोरिस जॉनसन को उनके बीजिंग के समकक्ष जियो जिंगलोंग ने ओलिम्पिक ध्वज सौंपा। समारोह के दौरान फोरेस्ट गेट में रहने वाली तायिबा लंदन डबल डेकर बस की छत पर बैकहम के साथ नजर आई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi