खेलमंत्री एमएस गिल ने कहा कि मुक्केबाज अखिल कुमार बीजिंग ओलिम्पिक के अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेशक हार गए लेकिन उन्हें भिवानी के इस मुक्केबाज के प्रदर्शन पर पूरा संतोष है।
गिल ने अखिल का मुकाबला देखने के बाद कहा कि वह बहुत बहादुरी के साथ लड़े। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह हार गए। उनके लिए आगे फिर मौका आएगा।
खेलमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का पूरा संतोष है कि अखिल ने इस ओलिम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि अखिल 54 किग्रा वर्ग रूस के विश्व चैंपियन को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुँचे थे लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें मोल्दोवा के वेस्लाव गोजन के हाथों 3-10 की पराजय का सामना करना पड़ा। इस पराजय के साथ अखिल का बीजिंग ओलिम्पिक में पदक जीतने का सपना टूट गया।