Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिनव ब्रिंद्रा एक करोड़ रुपए का चैक

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीजिंग ओलम्पिक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा पंजाब सरकार
चंडीगढ़ (वार्ता) , मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (16:20 IST)
पंजाब सरकार ने बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता चंडीगढ़ के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को एक समारोह में सम्मानित करते हुए एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान किया।

सम्मान समारोह स्थानीय होटल ताज में आयोजित किया गया तथा इस दौरान मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल ने बिंद्रा को देश के लिए पहली बार व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने के लिए जैसे ही इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपए की राशि का चैक और प्रतीक चिन्ह भेंट किया तो होटल का पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गूँज उठा।

इस मौके पर राज्य के खेलमंत्री गुलजार सिंह राणिके, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मनोरंजन कालिया, परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल, कृषि मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री विक्रम मजीठिया, खेल विभाग के निदेशक परगट सिंह, उड़न सिख मिल्खासिंह .अभिनव के पिता एएस बिंद्रा और माता बबली बिंद्रा और शहर की अनेक हस्तियां उपस्थित थीं।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने अभिनव बिंद्रा के बीजिंग ओलम्पिक की 10 मीटर एयर रायफल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उसे एक करोड़ रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi