Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अर्जेंटीना फिर ओलिम्पिक फुटबॉल चैम्पियन

हमें फॉलो करें अर्जेंटीना फिर ओलिम्पिक फुटबॉल चैम्पियन
बीजिंग (भाषा) , शनिवार, 23 अगस्त 2008 (14:34 IST)
सुपरस्टार लिओनल मेस्सी की मदद से अर्जेंटीना ने बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की फुटबॉल स्पर्धा में नाईजीरिया को ।-0 से हराकर लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

नेशनल स्टेडियम में हुई इस मुकाबले में मेस्सी ने खुद को नाईजीरिया की कड़ी मार्किंग में नहीं फँसने दिया और अपने साथी एंजेल डि मारिया को दूसरे हाफ के शुरू में गोल करने में मदद की।

डि मारिया ने 58वें मिनट में नाईजीरिया के गोलकीपर एम्ब्रुस वानजेकिन को पस्त करते हुए गोल दागा, जो विजेता गोल साबित हुआ।

अर्जेंटीना ने चार साल पहले एंथेस में पराग्वे को ।-0 से हराकर ओलिम्पिक खिताब जीता था। मेस्सी ने 13वें मिनट में गोल करने की कोशिश की, लेकिन सेंट्रल मिडफील्डर आनयेकाची अपाम ने इसका शानदार तरीके से बचाव किया।

मेस्सी फिर नाईजीरिया के लिए मुसीबत साबित हुए क्योंकि 2005 फीफा अंडर-20 विश्व कप में उसके खिलाफ पेनल्टी से दो गोलकर टीम को 2-। से जीत दिलाई थी।

नाईजीरिया को अर्जेंटीना के आक्रमण से काफी परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें खतरनाक मेस्सी को रोकने के लिए दोगुनी मशक्कत करनी पड़ रही थी। हालाँकि टीम ने पहले हाफ में अर्जेंटीना के गोल करने के सभी मौकों को पस्त कर दिया।

मंगलवार को ब्राजील के खिलाफ दो गोल करने वाले सरगेई एगुरो ने डि मारिया की मदद से नाईजीरिया के डिफेंस को चीरते हुए 16वें मिनट में गोल की कोशिश की, लेकिन अपाम ने उन्हें रोक दिया।

मेस्सी ने पहले अंतराल के बाद दनदनाती वाली के जरिए डिफेंस को भेदते हुए लगभग गोल कर ही दिया था, लेकिन वानजेकिन इसका शानदार बचाव किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi