पाँच बार के विश्व चैम्पियन रह चुके ब्राजील का पहली बार ओलिम्पिक फुटबॉल स्वर्ण जीतने का सपना सेमीफाइनल में अर्जेन्टीना के हाथों 3-0 की करारी शिकस्त के साथ टूट गया।
अर्जेटीना का खिताब केलिए नाइजीरिया के साथ मुकाबला होगा, जिसने अन्य सेमीफाइनल में बेल्जियम को 4-1 से रौंद दिया। काँस्य पदक के लिए अब ब्राजील और बेल्जियम भिड़ेंगे।
दक्षिण अमरीका की दो दिग्गज टीमों अर्जेन्टीना और ब्राजील के बीच विस्फोटक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन अर्जेन्टीना ने इस मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बनाते हुये 3-0 से जीत हासिल कर इससे पहले नाइजीरिया ने बेल्जियम पर 4-1 से अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।
सेमीफाइनल मुकाबले में स्ट्राइकर चिनेदू ओग्बूके ओबासी ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर अफ्रीकी टीम को ।2 वर्ष के बाद ओलिम्पिक के फाइनल में पहुँचा दिया।
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन इटली पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करने वाले बेल्जियम ने पहले घंटे तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए नाइजीरिया को 1-1 से बराबरी पर रोके रखा।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी बेल्जियम ने कई अच्छे मूव बनाते हुए प्रतिद्वंद्वी गोलमुख पर हमले किए, लेकिन उसके खिलाड़ी किसी भी प्रयास को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। लगभग एक घंटे का खेल पूरा होने के बाद यूरोपीय टीम का खेल पूरी तरह बिखर गया।