Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आधी रात को उतरा सितारा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नई दिल्ली ‍अभिनव बिन्द्रा
नई दिल्ली (वेबदुनिया) , गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (13:32 IST)
राजधानी के इन्दिरा गाँधी हवाई अड्‍डे पर जैसे ही भारत े 'गोल्डन बॉय' अभिनव बिन्द्रा ने कदम रखा, मानो पूरा देश ही उनके स्वागत में उमड़ पड़ा। बैंडबाजों की धुन और ढोलक की थाप पर उनका शानदार अभिनंदन किया गया। यह पहला मौका था जब क्रिकेट के अलावा किसी दूसरे खेल के खिलाड़ी के स्वदेश लौटने पर इतने जोश से स्वागत किया गया।

करीब एक बजे एयर चाइना के विमान से लौटे अभिनव ने जैसे ही भारत की जमीन पर कदम रखा तो लोगों के उत्साह से ऐसा लगा मानो आधी रात को कोई सितारा जमीन पर उतर आया हो। मीडिया के सामने काफी देर तक रहे अभिनव ने कहा कि मैं पदक जीतकर बहुत खुश हूँ। मैं खुद को काफी सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। सौम्शांदिखारहबिन्द्रएक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने पदक जीतने की पूरी कोशिश की, जिसमें मैं सफल भी रहा।

अभिनव के भारत की जमीन पर उतरने से पूर्व ही हवाई अड्‍डा परिसर के बाहर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक जमा हो गए। सभी प्रशंसक बैंडबाजों की धुन पर नाच-गा रहे थे। बैंड की धुनें भी अभिनव के प्रति उनके प्रशंसकों के जोश को बयान कर रही थीं। तेरे चेहरे मैं वो जादू है, तेरी ओर...., ये देश है वीर जवानों का... हाय शर्माऊँ किस-किस को बताऊँ... आदि धुनों पर लोग मस्त होकर झूम रहे थे। लोगों की संख्‍या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

यह दीगर बात है कि लाल चीन की धरती पर राष्ट्र का सम्मान बढ़ाने वाले अभिनव के स्वागत में सरकार की तरफ से कोई खास चेहरा मौजूद नहीं था। भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी भी इस दौरान दिखाई नहीं दिए।

ओलिंपिक इतिहास में भारत के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिन्द्रा के स्वागत के लिए हवाई अड्‍डे पर पहुँची उनकी बहन चित्रा कपूर ने कहा कि अभिनव का स्वर्ण पदक उनके लिए राखी का सबसे बड़ा और महान तोहफा है। उन्होंने कहा कि वे राखी पर अभिनव को 'चाँदी की गन' भेंट करने वाली हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi