Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उसैन बोल्ट 'सुपरमैन टू'-जॉनसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें माइकल जॉनसन बीजिंग ओलिम्पिक उसैन बोल्ट
बीजिंग (भाषा) , गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (22:59 IST)
महान एथलीट माइकल जॉनसन ने बीजिंग ओलिम्पिक में 100 और 200 मीटर की दौड़ जीतकर इतिहास रचने वाले जमैका के धावक उसैन बोल्ट को 'सुपरमैन टू' कहा है।

आज अपना 22वाँ जन्मदिन मना रहे बोल्ट 19.30 सेकंड में फासला तय करके 24 साल में पहली बार दोनों फर्राटा दौड़ जीतने वाले पहले एथलीट बन गए। दोनों स्पर्धाओं में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया।

जानसन ने बीबीसी पर कहा बोल्ट तो सुपरमैन टू हैं। मैंने जब उन्हें रेस शुरू करते देखा तो मैं दंग रह गया। यह 100 मीटर की रेस से बेहतर शुरुआत थी।

इस अमेरिकी एथलीट ने कहा यह बोल्ट का पसंदीदा वर्ग था और वह रिकॉर्ड बनाना चाहता था जो उसने बनाया था। उसे पता था कि वह स्वर्ण जीतेगा लेकिन उसने रिकॉर्ड के साथ जीतकर अपना सब कुछ इसमें झोंक दिया।

400 मीटर के विश्व रिकॉर्डधारी जॉनसन ने कहा मुझे समझ में नहीं आता कि उसने 400 मीटर में भाग क्यों नहीं लिया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें वह विश्व रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi