Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलिम्पिक में महिला मुक्केबाजी की माँग

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला मुक्केबाज बीजिंग लंदन ओलिम्पिक
बीजिंग (भाषा) , सोमवार, 18 अगस्त 2008 (19:52 IST)
एमेच्योर मुक्केबाजी के शीर्ष अधिकारियों ने ओलिम्पिक खेलों में महिला मुक्केबाजी को भी शामिल करने की माँग की है।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संगठन (एआईबीए) की कार्यकारी समिति ने आज कहा कि महिला मुक्केबाजी को 2012 के लंदन ओलिम्पिक खेलों में शामिल किया जाना चाहिए। संगठन ने इस साल के अंत में अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के समक्ष एक विस्तृत योजना पेश करने की घोषणा की।

एआईबीए के अध्यक्ष वू चिंग कुओ ने पिछले दो सालों में अमेच्योर खेलों में सुधार के कई कदम उठाए हैं। उनका मानना है कि महिलाओं के इस बढ़ते खेल के ओलिम्पिक में सफल होने की काफी संभावना है।

वू ने कहा ‍क‍ि मुक्केबाजी का स्तर काफी ऊँचा एवं काफी अच्छा है। हमारे कई संगठनों ने ओलि‍म्पिक खेलों में महिला मुक्केबाजी को समर्थन देने की बात कही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही महिला मुक्केबाज ओलिम्पिक खेलों में दिखेंगी।

एआईबीए की महिला समिति प्रारूप को आईओसी के समक्ष पेश करेगी। समिति के प्रधान जोएस बोवेन ने कहा कि दिसंबर में जब आईओसी निर्णय करने बैठेगी तब वू की बातें मानी जा सकती हैं। बोवेन ने कहा हमें वहाँ प्रवेश पाने का अवसर है। हम इसमें आगे की ओर देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi