चाल्किया के कोच पर भी कार्रवाई
3667 एथलीटों के डोप टेस्ट
डोपिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की कवायद में अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति ने यूनानी एथलीट फानी चाल्किया के कोच जार्ज पेनाजियोटोपोलस के खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया है जबकि ओलिम्पिक में अब तक के सबसे बड़े डोप टेस्ट अभियान में 3667 खिलाड़ियों के टेस्ट किये जा चुके हैं।
आईओसी ने एक बयान में कहा कि रविवार तक 3667 डोप टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें 2905 नमूने मूत्र के और 762 खून के थे।
मूत्र की जांच में 616 ईपीओ या एरिथ्रोपोइटिन टेस्ट भी शामिल है जबकि खून की जाँच में 454 ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन टेस्ट भी कराए गए।
बीजिंग ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों का डोप टेस्ट विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी और आयोजन समिति ने आईओसी के तत्वावधान में किया।
चाल्किया के बी नमूने भी पाजीटिव पाए गए जिसमें प्रतिबंधित स्टेरायड मेथिलट्राइनोलोन की मात्रा पाई गई। आईओसी ने चाल्किया को निलंबित करके वापस भेजने वाले वाले यूनान की प्रशंसा की। इसने हालांकि उसके कोच पर कार्रवाई की माँग की है।
आईओसी के अनुशासन आयोग ने कहा कि चाल्किया की फाइनल आईएएएफ को सौंप देनी चाहिए। उसने एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ से भी उसके खिलाफ आगे कार्रवाई की माँग की।