चीन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी झांग यिनिंग ने बीजिंग ओलिम्पिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में सिंगापुर की लि जिया वेई को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे मेजबान देश को महिला एकल टेबल टेनिस से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। झांग ने चार साल पहले एथेंस में स्वर्ण पदक जीता था और अब वह दूसरे सोने के तमगे की जुगत में जुटी हैं।
उन्होंने विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी को 9-11, 11-8, 12-10, 11-8 और 11-5 से शिकस्त दी। अब फाइनल में उनकी भिड़ंत हमवतन वांग नान और गुओ युई के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगी।