अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने डोप टेस्ट में असफल रहने पर यूक्रेन के भारोत्तोलक इगोर राजोरोनोव को शनिवार को अयोग्य करार दिया।
आईसीसी के मुताबिक 105 किग्रा वर्ग में छठे स्थान पर रहे राजोरोनोव की खेलों की मान्यता खत्म कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ से इस स्पर्धा के परिणाम में सुधार करने और खिलाड़ी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
राजोरोनोव बीजिंग ओलिम्पिक में डोप टेस्ट में असफल रहने वाले छठे एथलीट बन गए हैं। यूक्रेन की ही अन्य एथलीट ल्यूडमिला ब्लोंस्का का टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उनका रजत पदक छीन लिया गया था।