मंगलसिंह चंपिया ने पहले दौर में जीत के साथ शानदार आगाज किया लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में उनकी शिकस्त के साथ ही आज यहाँ ओलिम्पिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई करने वाले चंपिया ने पाँच बार 10 अंक बटोरते हुए अंतिम 32 के मुकाबले में ईरान के वेइजी होजातोलाह को 112-98 से हराया।
लेकिन इस भारतीय तीरंदाज को प्री क्वार्टर फाइनल में करीबी मुकाबले में रूस के बेयर बादेनोव के हाथों 108-109 से शिकस्त झेलनी पड़ी।