Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाइकी द्वारा लियू पर दबाव बनाने का खंडन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंटरनेट एथलेटिक्स लियू जियांग ओलि‍म्पिक
बीजिंग (भाषा) , मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (18:35 IST)
खेल सामग्री बनाने बाली अंतरराष्ष्ट्रीय कंपनी नाइकी ने आज इंटरनेट की एक अफवाह का कड़े शब्दों में खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि उसने चीन के एथलेटिक्स दल के नायक लियू जियांग को ओलि‍म्पिक से हटने के लिए दबाव बनाया।

नाइकी ने अधिकारियों से इस इंटरनेट अफवाह की जाँच की माँग की है। लियू के बड़े प्रायोजकों में एक नाइकी ने एक बयान जारी कर कहा यह छवि खराब करने वाली खबर है और इसने न केवल नेट का उपयोग करने वाले लोगों को दिग्भ्रमित किया है,बल्कि कंपनी की छवि को भी क्षति पहुँचाई है। हमने संबंधित सरकारी विभागों से अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ तुरंत जांच की माँग की है।

लियू के 110 मीटर बाधा दौड़ से अचानक पीछे हटने के कुछ समय बाद ही नाइकी से नजदीकी संबंध का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने इंटरनेट पर एक लंबा लेख लिखा है, जिसमें कहा गया है कि इस अमेरिकी कंपनी ने लियू से ऐसा करने के लिए दबाया बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi