अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने बीजिंग में शनिवार को पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा जीतकर एक ही ओलिम्पिक में सात स्वर्ण पदक जीतने के मार्क स्प्ट्जि के रिकॉर्ड की बराबरी की।
फेल्प्स ने दूसरे स्थान पर रहे सर्बिया के मिलोरार्ड काविच को एक सेकेंड के सौवें हिस्से से हराया। अपनी उपलब्धि से उत्साहित फेल्प्स खुशी में चीख पड़े। उन्होंने कहा कि अंत में मैं हैरान था, इसलिए मैंने थोड़ी देर से प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि मैं राहत, रोमांच सबकुछ सब कुछ महसूस कर रहा हूँ । यह सुनिश्चित करने के लिए कि 1 नंबर मेरे नाम के आगे लिखा है, मुझे अपना चश्मा हटाना पड़ा।
बीजिंग के तरणताल में अब तक फेल्प्स अजेय रहे हैं और आज की जीत से पहले उन्होंने छह विश्व रिकॉर्ड के साथ छह स्वर्ण पदक जीते। फेल्प्स ने फाइनल लैप में जोरदार वापसी की और आधे सेकेंड से भी अधिक समय से पिछड़ने के बावजूद 50.58 सेकेंड के साथ जीत दर्ज की।