भारत के बजरंगलाल तखार बीजिंग ओलिम्पिक की एकल स्कल नौकायन स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद 21वें स्थान पर रहे।
क्वालीफिकेशन रेस में 1500 मीटर तक वे सबसे आगे थे, लेकिन आखिरी 500 मीटर में धीमी गति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। वे सात मिनट 09.73 सेकंड का समय निकालकर तीसरे और कुल 21वें स्थान पर रहे।
उन्होंने सात मिनट 41.73 सेकंड का समय निकाला, जो पिछले साल म्युनिख विश्व चैम्पियनशिप में किए गए उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बेहतर है।