ब्लोंस्का पर लग सकता है आजीवन प्रतिबंध
लंबी कूद के फाइनल से निलंबित
हेप्टाथलान में रजत पदक जीतने वाली उक्रेनी एथलीट लुडमिला ब्लोस्का को दूसरी बार डोपिंग में पकड़े जाने के कारण गुरुवार को लंबी कूद की फाइनलिस्ट की सूची से हटा दिया गया और उन पर अब आजीवन प्रतिबंध लग सकता है।
इस तीस वर्षीय एथलीट पर 2003 में स्टेरायड के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उन्हें एक एनाबोलिक स्टेरायड मिथाइल टेस्टोस्टेरोन के सेवन का दोषी पाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति की अनुशासनात्मक समिति ने ब्लांस्का के बी नमून की जाँच के बाद उन्हें ऊँची कूद के कल होने वाले फाइनल से हटाने का फैसला किया।
आईओसी सूत्रों ने एएफपी से कहा कि अनुशासनात्मक आयोग शुक्रवार को कार्यकारी बोर्ड की बैठक से पहले लुडमिला ब्लांस्का को अस्थाई तौर पर निलंबित करने पर सहमत हो गया है।