भारतीय खिलाड़ियों का बीजिंग ओलिम्पिक की एथलेटिक्स स्पर्धाओं में निराशाजनक प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। विकास गौडा जहाँ डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए, वहीं महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में मनदीप कौर भी सेमीफाइनल में स्थान बनाने में नाकाम रहीं।
महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पंजाब की मनदीप 52.88 सेकंड का समय निकालते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रही। उन्होंने मदुरै नेशनल टूर्नामेंट में 51.74 सेकंड का समय निकाला था। पंजाब पुलिस की अधिकारी मनदीप कुल 50 धावकों में 33वें स्थान पर और अपनी हीट में सात धावकों में छठे स्थान पर रहीं।
शुक्रवार से शुरू हुई एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। प्रीजा श्रीधरन (10000 मीटर), हरवंत कौर, कृष्णा पूनिया और विकास गौडा (सभी डिस्कस), मनदीप कौर (400 मीटर) खेलों के महाकुंभ में अपना ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे, जिनके आधार पर उन्हें ओलिम्पिक में आने का टिकट मिला था।