बीजिंग ओलिम्पिक के मुक्केबाजी मुकाबले में भारत के जितेन्दर कुमार कड़े संघर्ष के बाद भी सेमीफाइनल में पहुँचने से वंचित रह गए। रूस के जॉर्जी बलाकशिन ने भारतीय मुक्केबाज को 15-11 अंकों से पराजित किया।
2-2 मिनट के चार राउंड में कभी भी भारतीय मुक्केबाज बढ़त हासिल नहीं कर सके। पहले राउंड में ही तेज तर्रार बलाकशिन ने 2-1 अंकों की बढ़त प्राप्त कर ली थी। दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाजों ने 5-5 अंक जोड़े।
तीसरे राउंड में बलाकशिन के काउंटर अटैक के साथ होल्ड करने की रणनीति को जितेन्दर कुमार समझ नहीं सके और इस राउंड में बलाकशिन को 5 तथा जितेन्दर 2 अंक मिले।
अंतिम राउंड में भी जितेन्दर की बेजा गलतियाँ जारी रहीं और रूस के यूरोपियन चैम्पियन मुक्केबाज ने यह मुकाबला 15-11 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।