Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं सिर्फ माइक बनना चाहता हूँ-फेल्प्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें माइकल फेल्प्स बीजिंग ओलिम्पिक तैराकी
बीजिंग (भाषा) , सोमवार, 18 अगस्त 2008 (15:40 IST)
बाल्टिमोर में जन्में माइकल फेल्प्स जब लड़कपन की ओर बढ़ रहे थे, तब अमेरिका में बास्केटबॉल स्टार माइकल जोर्डन का टीवी विज्ञापन काफी लोकप्रिय था, जिसमें यह महान खिलाड़ी मैं सिर्फ माइक बनना चाहता हूँ कहता नजर आता था।

लेकिन अब अमेरिका के बच्चे फेल्प्स की तरह कह रहे हैं वे सभी माइक (माइकल फेल्प्स) की तरर्हं बनना चाहते हैं क्योंकि इस तैराक स्टार ने बीजिंग ओलिम्पिक में आठ स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवा लिया।

लेकिन आज भले ही फेल्प्स इतने सफल हो गये हों लेकिन वह अब भी जोर्डन से मिलने की ख्वाहिश रखते हैं। फेल्प्स ने कहा बचपन से मुझे हमेशा एक माइकल जार्डन का विज्ञापन याद है जिसमें वह कहते थे मैं हमेशा माइक बनना चाहता।

मुझे याद है कि जब मैं हाथ में गैटोरेड (स्पोट्स ड्रिंक) जग लिये रहता था, जिसके विज्ञापन में एनबीए के महान खिलाड़ी होते थे। अगर मैं बच्चों को प्रेरणा दे सकता हूँ तो मैं ऐसा करने में सम्मानित महसूस करूँगा। उन्होंने आज यहाँ पत्रकारों को बताया यह एक शानदार अनुभूति है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi