योगेश्वर दत्त बीजिंग ओलिम्पिक की 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग की कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में आज यहाँ जापान के केनीची युमोतो के खिलाफ बढ़त बनाने के बावजूद तीसरे और अंतिम राउंड में पिछड़कर हार गए, जिससे भारत के हाथों से एक और ओलिम्पिक पदक चूक गया।
दत्त ने पहले राउंड में 1-0 से बढ़त बनाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने वापसी करते हुए चार अंक हासिल कर बराबरी की।
इस भारतीय ने तीसरे और निर्णायक राउंड में शुरू में बढ़त बना ली थी और 1-0 से आगे चल रहे थे, लेकिन वे अंतिम 10 सेकंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखने में असफल रहे। योगेश्वर अपने प्रतिद्वंद्वी को दो विजयी मैच अंक दे बैठे, जिससे वे जापान के खिलाड़ी से 1-2 से हार गए।
इस राउंड में जीत से भारत के लिए एक काँस्य पदक सुनिश्चित हो सकता था, क्योंकि स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारने वाले एथलीट को काँस्य पदक मिलता है।
इससे पहले दत्त ने कजाकिस्तान के बरजान ओरागालियेब को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।