अपने कैरियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे स्पेन के राफेल नडाल अब ओलिम्पिक में टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण जीतने से मात्र एक कदम दूर रह गए हैं।
दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविज को कड़े संघर्ष में 6-4, 1-6, 6-4 से हराकर पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
नडाल का अब स्वर्ण पदक के लिए 12वीं वरीयता प्राप्त चिली के फरनांडो गोंजालेज से मुकाबला होगा, जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के जेम्स ब्लेक को 4-6, 7-5, 11-9 से हराया।
इस बीच विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने एकल से बाहर होने की निराशा से उबरते हुए पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
चौथी वरीयता प्राप्त फेडरर और स्तेनिसलास वावरिंका की जोड़ी ने टॉप सीड अमेरिकी जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन को सेमीफाइनल में 7-6, 6-4 से पराजित किया।
स्वर्ण पदक के लिए फेडरर और वावरिंका का मुकाबला गैर वरीयता प्राप्त स्वीडन के साइमन एस्पेलिन और थॉमस योहानसन की जोड़ी से होगा, जिन्होंने फ्रांस के आर्नोड क्लेमेंट और माइकल लौड्रा की जोड़ी को मैराथन संघर्ष में 7-6, 4-6, 19-17 से हराया।