Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिन डेन ने जीता बैडमिंटन स्वर्ण

बिगड़ैल लड़के चीन का परचम लहराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें लिन डेन चीन बैडमिंटन
बीजिंग (भाषा) , सोमवार, 18 अगस्त 2008 (19:27 IST)
बिगड़ैल लड़के लिन डान के नेतृत्व में चीन ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर पाँच में से तीन स्पर्धाओं पर अपना कब्जा जमाया, जिससे चार साल पहले एथेंस में बैडमिंटन में जीते अपने पदकों की बराबरी की।

चीनी कोच ली योंगबो ने कहा कि वह पदकों की संख्या से संतुष्ट हैं। विश्व रैंकिंग में दबदबा कायम रखने वाला चीन बैडमिंटन के सारे पदकों का दावेदार था, लेकिन पुरुषों के युगल और मिश्रित युगल में वह नाकाम रहा।

अपने प्रशंसकों के बीच 'सुपर डैन' के रूप में मशहूर लिन ने मलेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्त ली चोंग को शानदार तरीके से हराया।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पिछले के पिछले साल विश्व चैंपियन रहे लिन ने रविवार को जीत के बाद घोषणा की कि अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी और ज्यादा आने वाला है।

24 वर्षीय लिन ने कहा कि मुझे विश्व चैंपियनशिप और ओलिम्पिक खेलों के अलावा काफी कुछ प्राप्त करना है। चीनी खेलों की वरिष्ठ खिलाड़ी झांग निंग घायल होने के बावजूद विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और हमवतन झी झींगफांग के खिलाफ एथेंस का अपना ताज बचाने में सफल रहीं।

झिंगफांग लिन की महिला दोस्त हैं और इन्हें चीन में स्वर्ण युगल के रूप में जाना जाता है। सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने के बावजूद खिताब जीतने पर झांग रो पड़ी थीं। उनके कोच ली ने उनके पदक जीतने को करिश्मा बताया था।

ली ने चीनी संवाददाताओं से कहा झांग निंग के ओलिम्पिक स्वर्ण पदक का खिताब बचाए रखना वास्तव में करिश्मा है। दो महीने पहले बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में उनका प्रवेश भी संदिग्ध था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi