अंचत शरत कमल के बीजिंग ओलिम्पिक की टेबल-टेनिस के पुरुष एकल के दूसरे राउंड में ऑस्ट्रिया के चेन वेक्सिंग से 1-4 से शिकस्त के बाद इस स्पर्धा में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
चेन्नई का यह खिलाड़ी अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं था और अपनी लय हासिल करने में जूझता नजर आया। उन्हें ऑस्ट्रिया के प्रतिद्वंद्वी ने 5-11, 12-14, 2-11, 11-8, 10-12 से शिकस्त दी।
चेन ने आक्रमण खेल का प्रदर्शन किया, जिससे शरत दबाव में आ गए और सही शॉट नहीं लगा सके। यह भारतीय खिलाड़ी अपनी सहज गलतियों के कारण इस मैच में एक से ज्यादा गेम जीतने में असफल रहा।
शरत और चेन के बीच मुकाबला 32 मिनट तक चला। नेहा अग्रवाल पहले ही महिला एकल वर्ग में पहले दौर में बाहर हो चुकी हैं।