Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'सुपर डैन' के लिए लकी रहा माओ का बैज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीजिंग ओलिम्पिक चीन लिन डैन माओत्से तुंग बैज सुपर डैन
बीजिंग (भाषा) , मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (20:14 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले चीन के लिन डैन ने अपनी सफलता का राज खोलते हुए कहा है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष रहे माओत्से तुंग का बैज उनके लिए 'लकी' रहा।

'सुपर डैन' के नाम से मशहूर दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी टी-शर्ट पर कशीदे से काढे़ गए चीनी राष्ट्रध्वज के ऊपर पहना था। यह इतना छोटा था कि किसी को नजर भी नहीं आया होगा। लिन ने कहा कि अध्यक्ष माओ के बैज ने मेरी कामयाबी में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि एथेंस ओलिम्पिक 2004 से पहले चीनी टीम ने हनान प्रांत स्थित माओ के पुराने घर का दौरा किया था। चीनी परंपराओं के तहत टीम के सभी सदस्यों ने यह दौरा किया लेकिन उसमें लिन शामिल नहीं थे।

लिन ने कहा कि मैं एथेंस में पहले ही दौर में हार गया और मेरे लिए यह अविश्वसनीय हार थी। उन्होंने कहा कि माओ के प्रति श्रृद्धासुमन अर्पित नहीं करने के कारण उन्हें एथेंस में नाकामी का सामना करना पड़ा लिहाजा बीजिंग ओलिम्पिक से पहले वह हनान जाना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि मैंने स्वर्ण पदक जीत लिया। मेरी इच्छा पूरी हुई। अब मैं फिर उनके घर जाऊँगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi