कोचों और खिलाड़ियों ने गत चैम्पियन अर्जेन्टीना को सेमीफाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी की तारीफ की।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार इस 21 वर्षीय ने क्वार्टर फाइनल में टीम को हॉलैंड पर 2-1 की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मेस्सी ने पहला गोल किया जबकि अतिरिक्त समय में एंजेल डि मारिया ने उनकी मदद से दूसरा गोल दागा। अर्जेन्टीना के कोच सर्जियो बतिस्ता ने कहा वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक है।
यहाँ तक कि हॉलैंड के कोच फोपे डि हान ने भी उनकी तारीफ की और मंगलवार को ब्राजील के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अर्जेन्टीना को जीत का दावेदार बताया।
हान ने कहा मुझे मेस्सी पसंद है वह दूसरी टीम में है फिर भी। जब उसे गेंद मिलती है तो वह अविश्वसनीय हो जाता है। अर्जेन्टीना ब्राजील से बेहतर है। अर्जेन्टीना की तरह ब्राजील ने भी कैमरून को अतिरिक्त समय में 2-0 से हराया था।