खेलमंत्री एमएस गिल ने ओलिम्पिक में काँस्य पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को बधाई देते हुए उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए 20 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
गिल ने सुशील को भेजे अपने बधाई संदेश में कहा सारे देश की तरह मेरी भी खुशी का ठिकाना नहीं है। हमने कई साल पहले हेलसिंकी में काँस्य पदक जीता था।
मैं सुशील कुमार को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूँ। सुशील ने बीजिंग में 66 किग्रा भार वर्ग में काँस्य पदक जीता। उनसे पहले 1952 में केडी जाधव ने भारत को कुश्ती में काँस्य पदक दिलाया था।
उन्होंने कहा कि सुशील के इस पदक से देश के अन्य पहलवानों का उत्साह बढ़ेगा और हम उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे। मंत्रालय ने इसके साथ सुशील को इस उपलब्धि के लिए 20 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।