Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टार एथलीट लियू ने चीन से माफी माँगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन स्टार एथलीट लियू शियांग
बीजिंग। चीन के स्टार एथलीट लियू शियांग ने चोट के कारण ओलिम्पिक से पीछे हटने पर देशवासियों से माफी माँगते हुए वापसी करने का वायदा किया है।

ND
विश्व और ओलिम्पिक चैम्पियन रहे 25 बरस के लियू ने कल 110 मीटर की बाधा दौड़ में क्वालीफाइंग हीट के दौरान ही दाहिने पैर की चोट के कारण मैदान छोड़ दिया। स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे लियू के यूं हटने से चीन को करारा झटका लगा।

लियू ने कहा कि बहुत लोगों को मेरी चिंता थी और उन्हें मुझसे प्यार है। मैं शर्मिंदा हूँ। मेरे पास रेस छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था। रेस के लिए वॉर्मअप करते समय मुझे सही नहीं लग रहा था। मैं जानता था कि मेरा पैर साथ नहीं देगा। जॉगिंग करते समय भी मुझे दर्द हो रहा था।

लियू के अनुसार दो हफ्ते पहले मैं 12.90 के करीब भागा। मुझे नहीं पता कि यहाँ ऐसा क्यो हुआ। मैं दौड़ना चाहता था लेकिन दौड़ नहीं पाया। दर्द सहन नहीं हो रहा था। यदि मैं रेस पूरी करता तो चोट नासूर बन जाती। मैं बता नहीं सकता कि इस समय कैसा महसूस कर रहा हूँ।

लियू ने हालाँकि वापसी का वायदा करते हुए कहा मैं मैं ऐसा इंसान नहीं हूँ कि जल्दी हार मान जाऊँ। मुझे यकीन है कि मैं वापसी करूँगा।

चीनी मीडिया ने पहले पन्ने पर लियू के पीछे हटने की खबरें प्रकाशित की हैं। स्टेडियम में मौजूद उसके सैकड़ों प्रशंसकों को सुबकते हुए भी कैमरे में कैद किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi