स्पेन ने ओलिम्पिक खेलों के पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में आज दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की टीम को कभी भी स्वर्ण पदक का दावेदार नहीं माना गया था, लेकिन पूरे खेल के दौरान उसने एशियाई चैंपियन दक्षिण कोरिया पर दबदबा बनाए रखा। स्पेन को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए सिर्फ ड्रॉ खेलना था।
पुल-ए में स्पेन 12 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि विश्वकप विजेता जर्मनी दूसरे स्थान पर है। पुल 'ए' से जर्मनी ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जर्मनी ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया।