Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करूंगा : अमित कुमार

हमें फॉलो करें अगले ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करूंगा : अमित कुमार
लंदन , शनिवार, 11 अगस्त 2012 (11:01 IST)
FILE
लंदन ओलिंपिक में पदक की दौड़ से बाहर होने से निराश भारतीय पहलवान अमित कुमार ने यहां कहा कि उन्हें इस ओलिंपिक से काफी अनुभव हासिल हुआ है और वे अगले खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

भारतीय पहलवान अमित 55 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के रेपेचेज राउंड के दूसरे दौर में शिकस्त खाकर ओलिंपिक से बाहर हो गए।

अमित ने कहा कि मैं युवा हूं और ओलिंपिक में भाग लेने से काफी अनुभव हासिल हुआ। मैं अगले ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा। मैं प्रदर्शन में सुधार करूंगा। मैं अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं।

बीजिंग ओलिंपिक में सुशील कुमार के कांस्य पदक जीतने के बाद हमने अच्छा करना शुरू किया और धीरे-धीरे विश्वास आया। मुझे लगता है कि अनुभव की कमी का भी मेरे प्रदर्शन पर असर पड़ा।

अमित ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपने से कहीं मजबूत और लंबे ईरान के पहलवान रहीमी हसन सबजाली को 3-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अगले दौर में उन्हें जार्जिया के व्लादिमीर खिंचेगाशविली के हाथों इसी स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।

अमित को हालांकि रेपेचेज राउंड के जरिए कांस्य पदक जीतने का मौका मिला, जब खिंचेगाशविली अंतिम चार के मुकाबले में जापान के शिनिची युमोटो को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

अमित रेपेचेज के दूसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और बुल्गारिया के अनुभवी पहलवान रादोस्लाव मारिनोव वेलिकोव से एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हार गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi