Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलिंपिक के जश्न में डूबा जमैका

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओलिंपिक के जश्न में डूबा जमैका
किंग्सटन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (23:34 IST)
FILE
दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट के लंदन ओलिंपिक के 13वें दिन गुरुवार को 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतते ही पूरा देश उनका ऐतिहासिक 'गोल्डन डबल' पूरा होने के जश्न में डूब गया।

बोल्ट लगातार ओलिंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर में अपने खिताब का बचाव करने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं। बोल्ट ने 19.32 सेकंड का समय लेते हुए इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण अपने नाम किया जबकि जमैका के ही योहान ब्लैक को रजत और वारेन वीयर को कांस्य पदक मिला।

ओलिंपिक में एथलेटिक स्पर्धाएं शुरू होने के बाद से किंग्सटन में सड़कों के किनारे जगह-जगह बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई गईं हैं ताकि लोग अपने एथलीटों के मुकाबलों का लुत्फ उठा सकें। दो सौ मीटर दौड़ से पहले इन स्क्रीनों के सामने लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

पुलिस के यातायात बाधित न करने के तमाम अनुरोधों के बावजूद दौड़ की शुरुआत से पांच मिनट पहले यातायात पूरी तरह जाम हो गया। ब्रिटेन से अपनी आजादी की 50वीं कर्षगांठ मना रहे जमैका ने जैसे ही 200 मीटर में क्लीन स्वीप किया।

सैकड़ों देशवासी गलियों में उमड़ आए और खुशी से एक-दूसरे को गले लगा लिया। सड़कों पर उतरी भीड़ 'उसेन बोल्ट, उसेन बोल्ट, उसेन बोल्ट चिल्ला उठी। किंग्सटन में रहने वाले जीनेट ब्राउन ने जमैका की जीत के बाद कहा कि यह जश्न का दिन है।

मैं तो खुशी के कारण बात तक नहीं कर पा रहा। जमैका के शानदार प्रदर्शन से झंडे बेचने वालों की पौ बारह हो गई है। झंडे बेचने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि मैंने ओलिंपिक के बाद से खूब कमाई की है। मुझे नहीं लगता कि जमैका के झंडे इतनी बड़ी संख्या में फिर कभी खरीदे भी जाएंगे या नहीं।

प्रधानमंत्री पोर्टिया सिम्प्सन मिलर ने जमैका के तीनों पदकों पर कब्जा करने के बाद कहा कि एक बार फिर हमारे एथलीटों ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा किया है। हमें उन पर नाज है। बोल्ट की इस जीत के बाद लोगों की इस उम्मीद को बल मिला है कि वे आगामी रविवार को चार गुणा 100 मीटर रिले के फाइनल में भी देश को एक और स्वर्ण दिलाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi