Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैमरन करेंगे सार्वजनिक परिवहन से यात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैमरन करेंगे सार्वजनिक परिवहन से यात्रा
FILE
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और उनके साथी लंदन में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सरकारी कारों से नहीं बल्कि सार्वजनिक परिवहन जैसे बसों और ट्यूब (लंदन में जमीन के नीचे चलने वाली रेल) से यात्रा करके ओलिम्पिक स्थलों पर जाएंगे।

कैमरन ने निर्देश जारी करके मंत्रियों को कारों का उपयोग करने तथा खिलाड़ियों और अधिकारियों को ले जाने के लिए बनी खास लेन का उपयोग करने से रोक दिया है।

मंत्रियों को इसके साथ ही कहा गया है कि वह ओलिम्पिक स्पर्धाओं में अपने साथ परिजनों को नहीं ले जाएं, लेकिन उन्हें विदेशी नेताओं और व्यवसायियों का सरकार के मेहमान के तौर पर खातिरदारी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इन निर्देशों से कुछ मंत्री नाराज हैं और वे ओलिम्पिक प्रतियोगिताओं में नहीं जाने की योजना बना रहे हैं।

कैमरन ने अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान पत्रकारों से कहा मैं सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करूंगा और मैं सिफारिश करता हूं कि प्रत्येक को इसी तरह से यात्रा करनी चाहिए। मैं अब ट्यूब का उपयोग करता हूं। मैंने अपने सुरक्षा अधिकारियों से कहा है हम कार से क्यों चलें जबकि ट्यूब उससे तेज दौड़ती है।

इससे नाखुश एक कैबिनेट मंत्री ने ‘द इंडिपेंडेंट’ से कहा इससे कई गलतफहमियां पैदा होंगी और सच कहूं तो हम में से कुछ वहां नहीं जाना चाहेंगे। ये नियम अविश्वसनीय तरीके से कठोर हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi