Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत को लेकर आशावादी नहीं-किंडो

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत को लेकर आशावादी नहीं-किंडो
राउरकेला , सोमवार, 23 जुलाई 2012 (22:15 IST)
FILE
पूरा देश भारतीय हॉकी टीम से लंदन ओलिंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहा है, लेकिन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी माइकल किंडो उसके प्रदर्शन को लेकर बहुत आशावादी नहीं हैं।

विश्व कप विजेता 1975 की टीम और म्यूनिख ओलिम्पिक में कांस्य पदक विजेता रही टीम के सदस्य किंडो ने कहा, मुझे यह कहते हुए पीड़ा हो रही है कि मुझे टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है।

टीम ने हालांकि अच्छी तैयारियां की हैं, लेकिन अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा, मैं उस दिन काफी खुश था जिस दिन हमने क्वालीफाई किया, लेकिन उसके बाद हमारी असली परीक्षा अब शुरू हो रही है।

किंडो ने कहा कि भारत को जर्मनी, हॉलैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया से कड़ी चुनौती मिलेगी। ये चारों भारत के साथ एक ग्रुप में हैं। उन्होंने कहा, अजलन शाह में हम न्यूजीलैंड से हार गए थे, हालांकि कोरिया के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन यह बड़ा मंच है और प्रत्येक टीम अपना सर्वश्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

भारत की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, यूरोप में हाल में तीन देशों के टूर्नामेंट को ही लीजिए जिसमें हम अंतिम क्षणों में नाकाम रहे। हमने मजबूत स्पेन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। इससे मेरा थोड़ा विश्वास बढ़ा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi