Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लंदन ओलिंपिक : ब्रिटेन का बड़ा दल, बड़ी चुनौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें लंदन ओलिंपिक : ब्रिटेन का बड़ा दल, बड़ी चुनौती
FC
शुक्रवार को शुरु होने वाले लंदन ओलिंपिक खेलों का मेजबान ब्रिटेन इस बार चीन, अमेरिका और रूस की दिग्गज स्वर्ण तिकड़ी में सेंध लगाने की बड़ी चुनौती के साथ सबसे बड़ा दल लेकर उतरेगा।

वर्ष 2000 से अब तक ओलिंपिक की पदक तालिका में पहले तीन स्थानों पर अमेरिका. रूस और चीन का ही दबदबा रहा है। पहले दो संस्करणों में अमेरिका प्रथम, चीन दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर रहा जबकि तीसरी बार 2008 में चीन ने अपनी मेजबानी में 51 स्वर्ण हासिल कर इतिहास में पहली बार ओलिंपिक में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

2008 के गत ओलिंपिक में इन तीनों के देशों के बाद ब्रिटेन 19 स्वर्ण समेत कुल 47 पदक लेकर चौथे स्थान पर रहा था और अब उसके सामने अपनी मेजबानी में अपना तालिका स्थान सुधारने की चुनौती है।

माना जा रहा है कि ब्रिटिश एथलीटों को घरेलू परिस्थतियों का फायदा मिलेगा और 542 सदस्यीय टीम के मैदान में उतरने से भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

ब्रिटेन में खिलाड़ियों को धन मुहैया कराने वाली संस्था यू के स्पोर्ट्स ने इन खेलों में देश के लिए कम से कम 48 पदक का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन सट्टा बाजार और आर्थिक विशेषज्ञों दोनों का मानना है कि टीम की क्षमता और घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए यह लक्ष्य छोटा है।

सट्टेबाजी कंपनी पैडी पावर पीएलसी ने ब्रिटेन के खाते में 22 स्वर्ण समेत कुल 61 पदक आने और तीसरे नंबर की होड़ में देश के बने रहने का दावा किया है। कंपनी के सहयोगी उपक्रम एयरटन रिस्क मैनेजमेंट के प्रमुख रोड ओ कालागन ने कहा यह आंकड़ा किसी के लिए चौंकाने वाला नहीं है।

ब्रिटेन को सेलिंग, साइकिलिंग और बॉक्सिंग में पदक की उम्मीदें हैं। कालागन ने कहा कुछ लो प्रोफाइल एथलीट भी हैं, जो स्वर्ण पदक जीतकर सब को आश्चर्य में डाल सकते हैं। डिस्कस थ्रोअर लारेंस ओकाया और 400 मीटर बाधा दौड़ धाविका पैरी शेक्स ड्रायटन ऐसे ही छुपे रुस्तम हैं।

एक अन्य सट्टेबाजी कंपनी कोरल के प्रवक्ता डेविड स्टीवन तो इस बात पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं कि ब्रिटिश दल इस बार कम से कम 25 स्वर्ण पदकों पर कब्जा करेगा और कुल मिलाकर लगभग 65 पदक जीतेगा। वहीं लैडब्रोक्स का दावा है कि 22 से 24 स्वर्ण समेत कुल 62 पदक ब्रिटेन के खाते में आएंगे।

गोल्ड मैन शाक्स तो इन सबसे एक कदम आगे बढ़कर दावा कर रहा है कि ब्रिटेन 30 स्वर्ण के साथ कुल 65 पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहेगा जगकि अब तक तीसरे स्थान पर रहने वाला रूस 25 स्वर्ण समेत कुल 74 पदक लेकर चौथे स्थान पर आ जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi