सेना में बना रहूंगा- विजय कुमार
हमीरपुर , रविवार, 12 अगस्त 2012 (21:54 IST)
हिमाचल प्रदेश में अपने गृहनगर हरसौर में अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत लंदन ओलिंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार ने कहा कि वह सेना में बने रहेंगे। गौरतलब है कि विजय कुमार ने रजत पदक जीतने के बाद सेना में उन्हें पिछले कई वर्षों से पदोन्नति नहीं दिए जाने और अन्य मामलों को लेकर सेना छोड़ने के संकेत दिए थे। हालांकि अब विजय ने कहा है कि वह सेना में ही बने रहेंगे1देश को निशानेबाजी में रजत पदक दिलवाने वाले विजय का शनिवार को यहां आने पर जोरदार स्वागत किया गया। विजय के स्वागत के लिए बरसार के एसडीएम हमीरपुर के डीसी राजेंद्र कुमार और मधुसूदन शर्मा एवं कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस बीच इलाके के कई युवा भी अपने इस हीरो की एक झलक पाने के लिए यहां पहुंचे। विजय ने इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सरकार के राज्य में शूटिंग रेंज बनवाने के निर्णय का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार को अधिक शूटिंग रेंज बनाने के बजाय एक विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस एक शूटिंग रेंज बनानी चाहिए। रजत पदक विजेता निशानेबाज ने साथ ही उन्हें राज्य और जिला हमीरपुर के लोगों को उनके इस सम्मान और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। (वार्ता)