Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

90 करोड़ ने देखा ओलिंपिक समारोह

Advertiesment
हमें फॉलो करें 90 करोड़ ने देखा ओलिंपिक समारोह
लंदन , बुधवार, 8 अगस्त 2012 (18:53 IST)
FILE
लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान पेश किए गए रंगारंग और शानदार कार्यक्रमों का दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ 90 करोड़ लोगों ने लुत्फ उठाया।

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने जारी बयान में बताया कि अमेरिकी ब्रॉडकास्टर एनबीसी ने ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क डाटा रिकॉर्ड किया। हालांकि अमेरिका में टेलीविजन और इंटरनेट पर समारोह के सीधा प्रसारण में देरी होने के कारण एनबीसी को चौतरफा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।

ब्रिटेन में भी ओलिंपिक समारोह को देखने के लिए लोगों का क्रेज इसी से पता चलता है कि इस दौरान देश की करीब 88 प्रतिशत जनसंख्या ने समारोह का सीधा प्रसारण टीवी पर देखा। आईओसी के टीवी एवं मार्केटिंग निदेशक टिमो लूमे ने कहा, मैं यह कहते हुए बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

मुझे लगता है कि लंदन ओलिंपिक ने ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर दी है। लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन की तस्वीरों का डिजिटल आउटपुट ऑनलाइन तथा मोबाइल फोन पर एक लाख घंटे से भी अधिक कवरेज दर्ज की गई, जबकि बीजिंग ओलिंपिक 2008 के दौरान यह आंकड़ा 40 हजार घंटे तक रहा था।

लंदन पहला शहर देश है, जहां पर ओलिंपिक समारोह का 3डी कवरेज तथा सुपर हाई डेफिनीशन कवरेज देखने को मिला, जिसकी सुविधा वर्तमान में घरों में उपलब्ध नहीं है। इस बीच टिमो ने बताया कि लंदन ओलिंपिक की कई वीडियो को यू ट्यूब पर भी अपलोड किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi