Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब ओलिंपियन बनेंगे अधिकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब ओलिंपियन बनेंगे अधिकारी
नई दिल्ली , बुधवार, 8 अगस्त 2012 (18:53 IST)
FC
केन्द्र सरकार ने देश के सभी ओलिंपियनों को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में अधिकारी नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है। मौजूदा ओलिंपिनों के साथ पूर्व ओलिंपियन भी इसके हकदार होंगे।

केन्द्रीय खेलमंत्री अजय माकन ने कहा कि साई जल्दी ही इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर एक विज्ञापन जारी करेगा। जो भी एथलीट ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करता है, वह हमेशा विश्वस्तरीय एथलीट होता है। इसलिए ऐसे एथलीटों को उचित सम्मान मिलना चाहिए।

माकन ने कहा, बतौर खेलमंत्री मेरा हमेशा से यही मानना है कि ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट को सरकार में अधिकारी ग्रेड की नौकरी मिलनी चाहिए। अगर सेना सहित कोई भी सरकारी संगठन ऐसा करने में नाकाम रहता है तो फिर साई मामले को अपने हाथ में लेगा।

उल्लेखनीय है कि लंदन ओलिंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक जीतने वाले सेना के निशानेबाज विजय कुमार ने हाल में धमकी दी थी कि अगर उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई तो वे सेना छोड़ देंगे। विजय भारतीय थलसेना में सूबेदार हैं और सेना ने उन्हें सूबेदार मेजर बनाने का फैसला किया है।

माकन ने कहा, साई इस बारे में जल्दी ही अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करेगा। इसमें सभी ओलिंपियनों को साई में ग्रे बी अधिकारी बनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ओलिंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों को पदोन्नत करके ग्रेड ए अधिकारी बनाया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi