ऑस्ट्रेलिया और हॉलैंड हॉकी के सेमीफाइनल में
लंदन , मंगलवार, 7 अगस्त 2012 (22:58 IST)
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मंगलवार को यहां 7-0 से रौंदते हुए ओलिंपिक खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि हॉलैंड ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराकर अपने सभी लीग मैच जीतते हुए अंतिम चार का सफर तय किया।ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही पाकिस्तान का 12 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना भी टूट गया। ग्रुप एक से दूसरे सेमीफाइनल स्थान के दावेदार मेजबान ब्रिटेन और 2008 ओलिंपिक खेलों का रजत पदक विजेता स्पेन है जिन्हें अपने ग्रुप के अंतिम लीग मैच में एक-दूसरे से भिड़ना है।ब्रिटेन की टीम ड्रॉ खेलकर भी अंतिम चार का सफर तय कर सकती है जबकि स्पेन को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिस्टोफर सिरिएलो (29वें और 34वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि लियाम डि यंग (पांचवें मिनट), मार्क नोल्स (छठे मिनट), रसेल फोर्ड (42वें मिनट), जेमी ड्वेयर (48वें मिनट) और ग्लेन टर्नर (70वें मिनट) ने एक-एक गोल किया जिससे पाकिस्तान की टीम कभी विरोधी को मैच के दौरान चुनौती नहीं दे पाई।ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए में पांच मैचों में 11 अंक के साथ शीर्ष पर है और उसका पहले स्थान पर रहना लगभग तय है। मेजबान ब्रिटेन के ऑस्ट्रेलिया के बराबर अंक हो सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का गोल अंतर ब्रिटेन से प्लस 12 बेहतर है और मेजबान टीम के लिए चोटों से जूझ रहे स्पेन को भी इस अंतर से हराना आसान नहीं होगा।दूसरी तरफ ग्रुप बी में हॉलैंड ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों में 15 अंक जुटाए और इस जीत के साथ ही दक्षिण कोरिया की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। कोरिया के पांच मैचों में सिर्फ छ: अंक रहे जबकि जर्मनी ने चार मैचों में नौ अंक जुटाए हैं और उसका सेमीफाइनल में जगह बनाना तय हो गया है। (भाषा)