Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलिंपिक का समापन भी होगा शानदार

जलवा बिखेरेंगी स्पाइस गर्ल्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओलिंपिक का समापन भी होगा शानदार
लंदन , शनिवार, 11 अगस्त 2012 (20:14 IST)
FILE
लंदन ओलिंपिक के उद्‍घाटन समारोह में ऑस्कर पुरस्कार विजेता डैनी बोएल ने ब्रिटेन की ग्रामीण पृष्ठभूमि और औद्योगिक क्रांति का अद्‍भुत समावेश कर दुनिया को सम्मोहित कर दिया था जबकि रविवार को होने वाले 30वें ओलिंपक के समापन समारोह में संगीत लहरियों के बीच स्पाइस गर्ल्स का जलवा दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देगा।

लंदन ओलिंपिक के शानदार और दुनिया को चकाचौंध कर देने वाले उद्‍घाटन समारोह के बाद आयोजन समिति ने डेविड अर्नाल्ड के निर्देशन में संगीतमय और रंगारंग समापन समारोह की पूरी तैयारी कर ली है। इसमें आधुनिक पॉप संगीत की तड़क-भड़क आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

उद्‍घाटन समारोह की हालांकि इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि यह कुछ ज्यादा ही ब्रिटिश हो गया था, लेकिन इन आलोचनाओं से बेपरवाह आयोजक एक बार फिर अपनी ही संस्कृति को नए नजरिए के साथ दुनिया के सामने पेश करने जा रहे हैं।

आयोजकों ने उद्‍घाटन समारोह की तरह ही समापन समारोह की तैयारी को भी गोपनीय रखने की पूरी कोशिश की है लेकिन वे मीडिया की नजरों से इसे छुपा नहीं सके हैं। समारोह के एक शो का नाम ही 'सिम्फनी ऑफ ब्रिटिश म्यूजिक' रखा गया है।

संगीत का जादू बिखेरने के लिए 90 के दशक की चार्ट टॉपर (स्पाइस गर्ल्स) मुख्य ओलिंपिक स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति देंगी। स्पाइस गर्ल्स को, जैसी जे, टिनी टेम्पा, गिटारिस्ट ब्रायन मे, एनी लेनोक्स और जॉर्ज माइकल के साथ ईस्ट लंदन के डेगनहेम स्थित फोर्ड कार प्लांट में रिहर्सल करते हुए देखा गया है।

माना जा रहा है कि स्पाइस गर्ल्स के अलावा द हू और लियाम गेलेघर का मशहूर बैंड (बीडी आई) भी मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगे। अर्नाल्ड ने एक समाचार-पत्र के साथ साक्षात्कार में कहा है कि उद्‍घाटन और समापन समारोह एक-दूसरे के पूरक होंगे। उन्होंने कहा कि यदि उद्‍घाटन समारोह शादी थी तो हम अब इसके रिसेप्शन का आयोजन कर रहे हैं।

150 मिनट के समापन समारोह में लंदन ओलिंपिक खेलों के मुख्य अंशों की वीडियो दिखाई जाएगी। इस दौरान पुरुषों की मैराथन का पदक वितरण समारोह, एथलीटों की परेड, ओलिंपिक अधिकारियों के भाषण और अगले ओलिंपिक के मेजबान शहर ब्राजील के रियो डी जेनेरो की प्रस्तुति भी होगी।

रियो ओलिंपिक के निर्देशक मार्को बैलिच ने कहा कि फ्लैग हैंडओवर कभी भी आसान नहीं होता लेकिन हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। समापन समारोह में 17 दिन तक जली ओलिंपिक मशाल को बुझा दिया जाएगा और इसके साथ ही लंदन ओलिंपिक का समापन हो जाएगा।

ओलिंपिक के समापन के बाद लंदन में ही पैरालिंपिक खेल 29 अगस्त से नौ सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए अब तक रिकॉर्ड 21 लाख टिकटों की बिक्री की जा चुकी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi