ओलिंपिक में भीड़ देख रोगे हुए गदगद
लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (16:04 IST)
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष जाक रोगे लंदन ओलिंपिक के अपार समर्थन से गदगद हैं और उन्होंने कहा इससे इस खेल महाकुंभ की सफलता का पता चलता है। रोगे ने कहा कि ओलिंपिक खेलों की प्रत्येक स्पर्धा में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। अभी तक लगभग 69 लाख दर्शक खेलों को देखने के लिए पहुंचे हैं जो अपेक्षा से अधिक हैं। दर्शकों में अपार उत्साह है। मैंने कुछ लोगों को वेमाउथ में पहाड़ पर चढ़कर पाल नौकायन का लुत्फ उठाते हुए भी देखा। रोगे ने कहा, खेलों में घरेलू दर्शकों की जीवंत उपस्थिति महत्वपूर्ण होती है। मुझे वैंकुवर 2010 (शीतकालीन ओलिंपिक) याद है, तब लोग सर्दियों में भी खेलों को देखने के लिए आए थे। ब्रिटिश खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन भी खेलों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा। रोगे ने कहा कि उन्हें पहला कांस्य पदक हासिल करने में दो दिन लगे लेकिन इस धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने क्या तेजी पकड़ी। मुझे चार साल पहले बीजिंग में ब्रिटिश ओलिंपिक संघ के साथ हुई बैठक याद है और वे यहां अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित थे। अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। (भाषा)