ओलिम्पिक फुटबॉल के 50 हजार टिकट वापस
लंदन में इस माह शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ (ओलिम्पिक) की फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजकों ने स्टेडियम की दर्शक क्षमता में कमी आने का हवाला देकर 50 हजार टिकट वापस ले लिए हैं। आयोजकों ने बताया कि टिकटों में इस कटौती के बावजूद फुटबॉल मैचों के ढाई लाख टिकट अब भी उपलब्ध हैं। ओलिम्पिक शुरू होने के बाद दो लाख और टिकट बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे। ओलिम्पिक खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबस्टिन को ने बचाव करते हुए कहा कि वास्तव में कुछ खेल परिसरों की दर्शक क्षमता में कमी आई है। ऐसे परिसरों में हमें कटौती करनी पड़ रही है। को ने साथ ही कहा कि हमने अन्य किसी भी खेल के मुकाबले फुटबॉल के टिकट ज्यादा ही बेचे हैं। ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की महिला फुटबॉल टीमों के बीच मुकाबले के लिए 37 से 38 हजार टिकट बेचे जा चुके हैं जो मेरी समझ से मील का पत्थर है, क्योंकि इस बार महिला एफए कप के मैचों में लंदन में ही महज पांच हजार दर्शक पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि टिकटों के मामले में स्थिति बुरी नहीं है लेकिन इन खेलों में फुटबॉल के टिकट अपने आप में चुनौती हैं। मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा कर पा रहे हैं। ओलिम्पिक में फुटबॉल के मैच छह मैदानों में होना है। (वार्ता)