कारली ने दिलाया अमेरिका को स्वर्ण
लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (12:23 IST)
अमेरिका ने कारली ल्योड् के दो गोल से जापान को 2-1 से हराकर ओलिंपिक महिला फुटबॉल में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला।इस तरह अमेरिका ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में एशिया के इस मजबूत देश के खिलाफ मिली शिकस्त का बदला चुकता कर लिया। विश्व कप फाइनल के शूटआउट में ल्योड् पेनल्टी से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने प्रत्येक हाफ में एक एक गोल कर टीम को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।जापान की युकी ओगिमी ने टीम के लिए गोल दागा, लेकिन अमेरिका ने पिछले पांच ओलिंपिक में महिला फुटबॉल में चौथा स्वर्ण जीता। महिला फुटबॉल को 1996 ओलिंपिक में शामिल किया गया था, तब से अमेरिका ने लंदन से पहले अटलांटा 1996, 2004 एथेंस और 2008 बीजिंग में पहला स्थान हासिल किया है। सिडनी में अमेरिकी टीम स्वर्ण नहीं जीत सकी थी लेकिन उन्होंने रजत पदक अपनी झोली में डाला था। (भाषा)