कारोबार को नहीं मिला लंदन ओलिंपिक का लाभ
लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (23:26 IST)
आर्थिक तंगी से जूझ रहा ब्रिटेन लंदन ओलिंपिक से कारोबार में तेजी और बाजार की सुस्त हालत के सुधरने की उम्मीद लगा रहा था लेकिन लोगों के खेलों के प्रति उत्साह के बावजूद यह संभव नहीं हो सका है।एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन ओलिंपिक के दौरान होटल और खुदरा कारोबार में कुछ तेजी देखने को मिली है लेकिन इसके अलावा अन्य सेक्टरों को ओलिंपिक से कोई फायदा नहीं हुआ है। लंदन की 100 बड़ी कंपनियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार खेलों के शुरू होने के बाद पहले हफ्ते में मांग में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन इसके बाद इसमें 27 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि जनवरी में 80 प्रतिशत कंपनियों ने इस दौरान कारोबार में तेजी की उम्मीद जताई थी।सर्वेक्षण करने वाली संस्था डेलोइट के एक अधिकारी हैथर हैनकुक ने बताया कि इस शोध से पता चलता है कि लंदन ओलिंपिक के दौरान कई कंपनियों को लाभ हुआ है लेकिन इसके बावजूद कारोबार में वह तेजी नहीं आई है जिसकी उम्मीद की गई थी। उन्होंने बताया कि खेलों के दौरान सिर्फ उन कंपनियों को लाभ हुआ है जिन्होंने खेलों में आने वाले पर्यटकों के लिहाज से तैयारी की थी। इसमें ट्रैवल, खानपान और होटल कारोबार से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा खुदरा कारोबार में 59 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि यह उम्मीद से काफी कम है। सर्वेक्षण के अनुसार कई कारोबारियों ने यह भी शिकायत की है कि खेलों के दौरान कारोबार केवल खेलगांव के स्थल पूर्वी लंदन में ही अधिक रहा है। इसके अलावा परिवहन की समस्या के कारण अधिकतर होटलों और रेस्तरां में कामगारों की कमी दर्ज की गई है। इस दौरान कई कामगार परिवहन समस्या के कारण अवकाश पर जा रहे हैं। (वार्ता)