Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्ल लुईस के लिए सम्मान खोया- बोल्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें कार्ल लुईस के लिए सम्मान खोया- बोल्ट
लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (15:33 IST)
FILE
फर्राटा के बेताज बादशाह उसेन बोल्ट ने कहा उन्होंने कार्ल लुईस के प्रति सम्मान खो दिया है, क्योंकि अमेरिका के इस महान स्प्रिंटर ने जमैका की डोपिंग परीक्षण नीति में सख्ती पर चिंता व्यक्त की थी।

लंदन ओलिंपिक खेलों की 200 मी. स्पर्धा जीतकर लगातार दूसरी बार 100 और 200 मी. का खिताब जीतने वाले बोल्ट ने कहा कि वह महान स्प्रिंटर जेसी ओवेंस के प्रति काफी सम्मान रखते हैं लेकिन कहा कि लुईस सिर्फ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

बोल्ट ने कहा, मैं जेसी ओवेंस का काफी सम्मान करता हूं। वह महान एथलीट हैं। उन्होंने अपने देश के लिए काफी महान चीजें की हैं। उन्होंने सचमुच एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ाया।

इस 25 वर्षीय ने कहा कि मैं अब कुछ विवादास्पद कहने जा रहा हूं। कार्ल लुईस, मैं उनका सम्मान नहीं करता। उन्होंने ट्रैक एथलीटों के लिए जो भी चीजें कही हैं, वह अन्य एथलीट के लिए नीचा दिखाने वाली है। मुझे लगता है कि वह सिर्फ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, सचमुच क्योंकि कोई भी अब उनके बारे में बात नहीं करता इसलिए वह ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi