छ: फुट के बोल्ट समाए एक इंच की मूर्ति में!
नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (22:42 IST)
लंदन ओलिंपिक में 100 और 200 मीटर फर्राटा दौड़ों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी कामयाबी का एवरेस्ट बना चुके जमैका के छ: फुट पांच इंच लंबे विश्व रिकॉर्डधारी धावक उसेन बोल्ट को छत्तीसगढ़ के मशहूर सूक्ष्म मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने एक इंच की मूर्ति में ढाल दिया है।बोल्ट अपनी कोई भी स्पर्धा जीतने के बाद एक विशिष्ट अंदाज में अपना एक हाथ सीने के पास रख और दूसरा हाथ आसमान की तरफ उठाकर चैंपियन का अंदाज दिखाते हैं। अंकुश ने उनके इसी अंदाज को एक इंच छोटी मूर्ति में ढाल दिया है।अंकुश ने इससे पहले लंदन ओलिंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को चावल के दाने पर 'गोल्ड मैरीकॉम' लिखकर अपनी शुभकामनाएं दी थीं। अंकुश ने चावल के दाने पर न केवल गोल्ड मैरीकॉम लिखा था बल्कि उसके दोनों तरफ तिरंगा भी बनाया था। दुनिया की सबसे छोटी मूर्तियां बनाने के कारण लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके अंकुश ने बोल्ट को अपने अलग अंदाज में जीत के लिए बधाई दी है। (वार्ता)