जर्मनी पुरुष हॉकी के फाइनल में
लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (11:15 IST)
गत चैम्पियन जर्मनी ने 2004 के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को यहां 4-2 से हराकर लंदन ओलिंपिक खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।जर्मनी ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गत विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया। जर्मनी ने इसके साथ ही 2010 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया।हॉकी विश्व कप के पिछले तीन फाइनल ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच ही खेले गए हैं। जर्मनी ने 2002 और 2006 में जीत दर्ज की, लेकिन 2010 में नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बना था।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैच का पहला गोल 22वें मिनट में कीरन गोवर्स ने दागा। ग्लेन टर्नर के शॉट को जर्मनी के गोलकीपर मैक्स वेनहोल्ड ने रोक दिया था, लेकिन गोवर्स ने रिबाउंड पर इसे गोल में पहुंचा दिया।जर्मनी ने इसके 4 मिनट बाद बराबरी हासिल की, जबकि मोरिट्स फुएस्र्टे ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। ऑस्ट्रेलिया ने 42वें मिनट में एक बार फिर 2-1 से बढ़त बनाई, जब गोलकीपर के दो शॉट नाकाम करने के बाद ग्लेन टर्नर ने तीसरे प्रयास में गोल कर दिया। जर्मनी ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए तीन गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को हैरान कर दिया।मैथियस विथास ने 54वें मिनट में जर्मनी को बराबरी दिलाई, जबकि 5 मिनट बाद टिमो वेस ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। वेस ने इसके बाद जर्मनी को एक और गोल दागने में मदद की, जब 63वें मिनट में उनके क्रास पर फ्लोरियन फाक्स ने गोल दागकर गत चैम्पियन टीम की जीत सुनिचित की। (भाषा)