नौकायन टीम नौकायन खेलगांव पहुंची
भारतीय नौकायन टीम बुधवार को यहां पहुंच गई, लेकिन खेलगांव की बजाय वे रॉयल होलोवे में नौकायन के लिए खास तौर पर बनाए गए नौकायन खेलगांव पहुंचे।नौकायन खेलगांव ओलिम्पिक खेलगांव से 60 मील दूरी पर है। रॉयल होलोवे लंदन यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त एक कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1879 में की गई थी।भारतीय दल के मिशन उप प्रमुख ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने कहा कि लंदन ओलिम्पिक में भाग ले रहे नौकायन खिलाड़ी रॉयल होलोवे कॉलेज में रूकेंगे।उन्होंने कहा कि रॉयल होलोवे का दौरा करने के बाद मैं ईटोन डोर्ने रोइंग कोर्स गया, जहां भारतीय नौकायन टीम अभ्यास के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थी। भारतीय टीम में स्वर्ण सिंह विर्क (एकल स्कल) और संदीप कुमार तथा मनजीत सिंह (लाइटवेट डबल स्कल) शामिल हैं।राजा ने बताया कि नौकायन टीम ने इटली में बनी फिलीपी नावें ली हैं, जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं। इसके अलावा भारत से चप्पू लेकर आए हैं। कोच इस्माइल बेग और उनकी टीम व्यवस्था से खुश है, लेकिन उन्हें एक शिकायत है कि ओलिम्पिक खेलगांव के माहौल का वे आनंद नहीं ले पा रहे। राजा ने कहा कि इस्माइल का मानना है कि यहां विश्व चैम्पियनशिप जैसा महसूस हो रहा है। वह अपने तीनों खिलाड़ियों को खेलगांव लेकर आना चाहता है, ताकि नौकायन स्पर्धा से पहले वे यहां के माहौल का लुत्फ उठा सकें। खेलगांव में निशानेबाज जयदीप कर्माकर भी पहुंच गए हैं। इससे पहले मंगलवार को अभिनव बिंद्रा, मानवजीत संधू, रंजन सोढी और शगुन चौधरी भी पहुंच गए थे।राजा ने कहा कि वे सभी पहुंच गए हैं और अतिरिक्त बंदूकों तथा उपकरणों का इंतजार कर रहे हैं जो अगले दो दिन में पहुंच जाएगी। इस बीच तीरंदाजी टीम ने लार्डस क्रिकेट मैदान पर पूरे दिन अभ्यास किया। तीरंदाजी स्पर्धाएं उद्घाटन समारोह से भी पूर्व शुरू हो जाएंगी। (भाषा)