Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन का 104 साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटेन का 104 साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
लंदन , मंगलवार, 7 अगस्त 2012 (23:30 IST)
FC
मेजबान ब्रिटेन ने लंदन ओलिंपिक में अपना 20वां स्वर्ण पदक जीतते ही चार वर्ष पहले के बीजिंग ओलिंपिक के अपने प्रदर्शन को कहीं पीछे छोड़ते हुए पिछले 104 साल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला है।

एलेस्टेयर ब्राउनली के ट्रायथलन में स्वर्ण पदक जीतते ही ब्रिटेन ने अपने 19वें स्वर्ण पदक के साथ बीजिंग के प्रदर्शन की बराबरी की और फिर घुड़सवारी में पदक जीतकर बीजिंग को पीछे छोड़ दिया। ब्रिटेन का 1908 के बाद से ओलिंपिक में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ब्रिटेन ने 1908 में पहली बार ओलिंपिक की मेजबानी की थी और तब उसने 56 स्वर्ण सहित कुल 146 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके बाद ब्रिटेन ने बीजिंग में जाकर फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और 19 स्वर्ण सहित कुल 47 पदक जीतकर तालिका में ओवरऑल चौथा स्थान हासिल किया था।

ब्रिटेन 30वें ओलिंपिक में 20 स्वर्ण सहित कुल 44 पदक जीत लिए हैं जो उसका 1908 के बाद से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ब्रिटेन को अभी साइकिलिंग, मुक्केबाजी और घुड़सवारी से पदक की उम्मीदें हैं।

ब्रिटिश ओलिंपिक संघ ने खेलों से पहले किसी भी तरह की कोई पदक भविष्वाणी नहीं की है लेकिन अब वह पांच दिन शेष रहते कुल 44 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi